scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee के पांव से लेकर कंधे तक में चोट, ये मेडिकल एक्सपर्ट कर रहे दीदी का इलाज

Mamata Banerjee के पांव से लेकर कंधे तक में चोट, ये मेडिकल एक्सपर्ट कर रहे दीदी का इलाज

बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं. कोलकाता में ममता बनर्जी की 9 डॉक्टरों की टीम की देखरेख में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि ममता बनर्जी को पांव और सिर के हिस्से में चोट आई है. ममता बनर्जी को 48 घंटे तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलने वाली है. ममता बनर्जी की हालत को देखते हुए टीएमसी ने घोषणा पत्र जारी करने का प्लान रोक दिया है. देखें वीडियो.

The big political fight over the injury to Mamata Banerjee in the alleged Nandigram attack. On Wednesday, Mamata narrated her ordeal claiming she was attacked by 4-5 men, under a well-planned conspiracy. She is being treated in Kolkata’s SSKM hospital. Mamata was hospitalized and put on a painkiller with the left lower limb in a cast. She has also reported chest pain and respiratory distress. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement