scorecardresearch
 
Advertisement

ममता बनर्जी का हालचाल लेने SSKM अस्पताल पहुंचे राज्यपाल धनकड़, देखें

ममता बनर्जी का हालचाल लेने SSKM अस्पताल पहुंचे राज्यपाल धनकड़, देखें

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बुधवार को नंदीग्राम में अपने चुनावी अभियान के दौरान शाम को हादसे का शिकार हो गईं और उनके पैरों में चोट लग गई. हालांकि ममता की ओर से आरोप लगाया गया कि उन पर हमला किया गया है. उन्हें एसएसकेएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. ममता को स्ट्रेचर के जरिए हॉस्पिटल के अंदर ले जाया गया है. एसएसकेएम हॉस्पिटल के अंदर 6 डॉक्टरों का बोर्ड उनका इलाज कर रहा है. इस बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी ममता का हाल-चाल जानने के लिए एसएसकेएम हॉस्पिटल पहुंचे हैं. देखें

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee got injured during her campaign trail in Nandigram today. She has been admitted to the SSKM Hospital in Kolkata where a team of six doctors are treating her. Accirding to the latest update, West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar arrives at SSKM Hospital. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement