scorecardresearch
 
Advertisement

अस्पताल से निकलने के बाद एक्शन में Mamata Banerjee, आज से शुरू करेंगी चुनाव प्रचार

अस्पताल से निकलने के बाद एक्शन में Mamata Banerjee, आज से शुरू करेंगी चुनाव प्रचार

तीन दिनों के ब्रेक के बाद बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब वापस एक्शन में आ चुकी हैं. ममता आज से कोलकाता में फिर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगी. आज दोपहर 1 बजे से साउथ कोलकाता से व्हीलचेयर पर ही यात्रा करेंगी ममता. चोट लगने के बाद ये ममता का पहला चुनाव प्रचार होगा. और इसके साथ ही आज टीएमसी पार्टी अपना घोषणापत्र भी जारी करेगी.

After a break of three days, CM Mamata Banerjee is back in action. Mamta will start campaigning again in Kolkata from today. Mamta will hold the rally in South Kolkata in a wheelchair from 1 pm today. This will be Mamta's first election campaign after the injury. 

Advertisement
Advertisement