scorecardresearch
 
Advertisement

CM Mamata Banerjee ने लगाया जानबूझकर हमले का आरोप, EC ने मांगी र‍िपोर्ट

CM Mamata Banerjee ने लगाया जानबूझकर हमले का आरोप, EC ने मांगी र‍िपोर्ट

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है और पहले दौर के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बुधवार को नंदीग्राम में अपने चुनावी अभियान के दौरान शाम को हादसे का शिकार हो गईं और उनके पैरों में चोट लग गई. हालांकि ममता की ओर से आरोप लगाया गया कि उन पर हमला किया गया है तो वहीं बीजेपी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. वहीं चुनाव आयोग ने घटना पर रिपोर्ट मांगी है. देखें

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee got injured during her campaign trail in Nandigram today. She is being taken to Kolkata for treatment. Sources say Mamata Banerjee has injured her foot and even received bruises on her face. Mamata Banerjee alleged she was “pushed” by someone and has claimed that there was a “conspiracy” against her. The Election Commission, meanwhile, has sought an immediate report from the West Bengal chief election officer into the incident.

Advertisement
Advertisement