scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee Injury Case: पूर्वी मिदनापुर के डीएम का ट्रांस्फर, EC ने पुलिस से 15 दिन में मांगी जांच की रिपोर्ट

Mamata Banerjee Injury Case: पूर्वी मिदनापुर के डीएम का ट्रांस्फर, EC ने पुलिस से 15 दिन में मांगी जांच की रिपोर्ट

नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की मु्ख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट पर चुनाव आयोग ने सख्त फैसला लेते हुए पूर्वी मिदनापुर के डीएम विभु गोयल को हटा दिया है. स्मिता पांडेय को नया डीएम बनाया गया है. प्रवीण प्रकाश (एसपी, पूर्वी मिदनापुर) भी सस्पेंड. साथ ही सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा पूर्वी मिदनापुर के एसपी को भी निलंबित कर दिया गया. देखें वीडियो.

The Election Commission on Sunday suspended IPS officer Vivek Sahay, the head of Bengal CM Mamata Banerjee's security over lapses that led to her leg injury in Nandigram on March 10. DM Vibhu Goyal, SP Praveen Prakash of East Midnapore has been removed. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement