scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata दीदी ने बिहार और यूपी के लोगों का अपमान किया, देखिए और क्या बोले PM Modi

Mamata दीदी ने बिहार और यूपी के लोगों का अपमान किया, देखिए और क्या बोले PM Modi

बंगाल के 30 सीटों पर दूसरे फेज का मतदान हो रहा है. हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम भी इसमें शामिल है. इस बीच प्रधानमंत्री बंगाल के जयनगर में जनता को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा ममता दीदी ने उत्तर प्रदेश और बिहार समेत दूसरे कई राज्यों का अपमान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि दीदी को भगवा वस्त्र और जय श्री राम से भी काफी दिक्कत है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को किसानों की चिंता न करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार के फैसलों से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. देखें वीडियो.

2nd phase of polling is underway on 30 seats of Bengal. Meanwhile, the Prime Minister addressed the public in Jayanagar of Bengal. He said that Mamata Banerjee insulted other states including Uttar Pradesh and Bihar. Also, he said Didi has a lot of problems with saffron clothes and Jai Shri Ram chants. Watch video.

Advertisement
Advertisement