पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने महाविजय हासिल कर ली लेकिन नंदीग्राम में उनका विजय रथ फंस गया. वो शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गईं. लेकिन अभी ममता ने हार नहीं मानी है. टीएमसी ने नंदीग्राम में दोबारा गिनती की मांग की है. कल रात टीएमसी का तीन सदस्यीय दल कोलकाता में चुनाव आयोग से मिला है. वहीं, TMC समर्थक नंदीग्राम के परिणाम आने के बाद भड़क उठे. हल्दिया में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पत्थरबाजी हुई. शुभेंदु के काफिले पर हमले का आरोप TMC समर्थकों पर लगा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Trinamool Congress has demanded recounting in Nandigram constituency from which Chief Minister Mamata Banerjee had stood, alleging a number of illegalities in the vote counting process. Watch the video for more information.