पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले ममता शिव मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंच गई हैं. अपने घर से पदयात्रा करते हुए ममता बनर्जी महारुद्र सिद्धनाथ मंदिर में पहुंचीं और यहां पूजा की. उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. ममता बनर्जी ने शिव मंदिर जाने के लिए पैदल मार्च किया. शिव मंदिर से निकल कर ममता बनर्जी हल्दिया के लिए रवाना होंगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Bengal CM and Trinamool Congress chief Mamata Banerjee will be filing her nomination papers for the Bengal assembly election, which she will contest from Nandigram. Before filing the nomination, Mamata Banerjee led out a padyatra to Shiva temple. Watch the video for more information.