scorecardresearch
 
Advertisement

24 घंटे की पाबंदी के बाद ममता एक्शन में, इमोशनल कार्ड के साथ की शुरुआत

24 घंटे की पाबंदी के बाद ममता एक्शन में, इमोशनल कार्ड के साथ की शुरुआत

24 घंटे की पाबंदी के बाद ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में तूफानी चुनाव प्रचार किया है. कल रात को ही उन्होंने रैली की और आज सुबह वो कोच बिहार पहुंच गईं. यहां उन्होंने 10 अप्रैल को हुई फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों का दुख बांटा. यही नहीं,उन्होंने चुनाव आयोग पर एक बार फिर निशाना साधा. 24 घंटे की खामोशी के बाद ममता बनर्जी बंगाल के चुनावी एक्शन में इमोशनल कार्ड के साथ लौट आईं. सुबह साढ़े 10 बजे वो कोच बिहार पहुंचीं जहां 10 अप्रैल को मतदान के दौरान CISF की फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं पांचवें शख्स आनंद बर्मन की बीजेपी और तृणमूल कार्यकर्ताओं की भिड़ंत में जान चली गई थी. मंच पर इन पांचों मृतकों के नाम लिखे थे. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

After a ban of 24 hours by the Election Commission, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee met the families of those killed in the Sitalkuchi, Cooch Behar violence. She said that People will give a verdict for this crime. Now the BJP is saying that Mamata Banerjee is doing politics over violence. In this episode of Chunav Aajtak, we will talk about why Cooch Behar became the centre of politics in Bengal, Watch this video to know.

Advertisement
Advertisement