scorecardresearch
 
Advertisement

Nandigram में Mamata ने चला गोत्र कार्ड, BJP ने साधा निशाना

Nandigram में Mamata ने चला गोत्र कार्ड, BJP ने साधा निशाना

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी ने गोत्र कार्ड चल दिया है. कभी जय श्री राम के नारे से नाराजगी वाली ममता ने अपने कल के आखिरी जनसभा में ये दांव चला. ममता ने खुद को शांडिल्य बताया यानि वो अपने आप को ब्राह्मण बता रही हैं. वैसे वो अपने चुनावी कैंपेन में पहले भी हिन्दुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को चैलेंज कर चुकी हैं, रैलियों में चंडीपाठ भी कर चुकी हैं. बीजेपी ने मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है. देखें

West Bengal, Chief Minister Mamata Banerjee on Tuesday while addressing a public rally here on the last day of campaigning for the second phase of the Assembly polls declared that she is from the 'Shandilya' gotra. As soon as West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee mentioned her Gotra in Nandigram, Union Minister Giriraj Singh hits out at her. Watch video.

Advertisement
Advertisement