scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Elections: नामांकन से पहले शिव भक्ति, प्राचीन मंदिर में Mamata Banerjee ने की पूजा

Bengal Elections: नामांकन से पहले शिव भक्ति, प्राचीन मंदिर में Mamata Banerjee ने की पूजा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले ममता शिव मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंच गई हैं. अपने घर से पदयात्रा करते हुए ममता बनर्जी महारुद्र सिद्धनाथ मंदिर में पहुंचीं और यहां पूजा की. उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इसके बाद वह मंदिर के पास बने हेलीपैड से हल्दिया जाएंगी, जहां पदयात्रा के बाद वह नामांकन दाखिल करेंगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, who is campaigning hard for her party, will file her nomination for the Nandigram seat on Wednesday to contest the upcoming assembly election in the state. Before filing the nomination, Mamata Banerjee reached Maharudra Sidhnath temple to offer prayers to Lord Shiva. Watch the video.

Advertisement
Advertisement