पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी दहाई का आंकड़ा भी पार करते नहीं दिख रही है. जीत के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस वार्ता किया. ममता बोलीं- कोविड मेरी पहली प्राथमिकता है. ममता ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना वैक्सीन को सबको मुफ्त में दिया जाए. नंदीग्राम में लोगों का फैसला मुझे मंजूर है. ममता ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपली किया है कि जीत का जुलूस न निकालें. देखें वीडियो.
On Sunday, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee holds a press conference after the landslide victory of the Trinamool Congress party in the 2021 elections. CM Mamata says our priority is to fight against COVID-19. CM requests supporters and workers to not take out victory processions. CM urges to provide vaccines to all for free. Watch the video to know more.