scorecardresearch
 
Advertisement

व्हील चेयर पर धरना स्थल पर पहुंचीं Mamata Banerjee, EC के एक्शन के खिलाफ धरने पर दीदी

व्हील चेयर पर धरना स्थल पर पहुंचीं Mamata Banerjee, EC के एक्शन के खिलाफ धरने पर दीदी

पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में आर-पार की जंग चल रही है. भड़काऊ बयान पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने बीते दिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रचार करने से 24 घंटे का बैन लगा दिया था. इसी बैन के विरोध में ममता बनर्जी मंगलवार को धरना देने पहुंचीं. ममता बनर्जी कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठी हैं और चुनाव आयोग के फैसले का विरोध कर रही हैं. ममता बनर्जी यहां व्हील चेयर पर ही धरना स्थल पर पहुंचीं. दरअसल, हिन्दू-मुस्लिम वोटों को लेकर दिए बयान पर चुनाव आयोग ने ये एक्शन लिया था. जिसके तहत ममता बनर्जी सोमवार की रात 8 बजे से मंगलवार की रात 8 बजे तक प्रचार नहीं कर सकेंगी.

Mamata Banerjee sat on a dharna on Tuesday at Gandhi Murti in Kolkata as a mark of protest against what she called the Election Commission of India's "unconstitutional decision" to bar her from campaigning for 24 hours in the ongoing state assembly polls. Watch the video.

Advertisement
Advertisement