पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पुरुलिया में चुनावी रैली की और बंगाल सरकार पर सीधा निशाना साधा. पीएम मोदी ने ममता पर निजी हमला करने के बजाए उनकी नीतियों पर सवाल उठाया. दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने पश्चिमी मिदनापुर में तीन-तीन रैलियों से हुंकार भरी. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के अलावा जो बात खास थी वो ये कि पीएम मोदी ने आज ममता के खेला होबे का अपने ही अंदाज में जवाब दिया.
PM Narendra Modi held an election rally in Purulia today and directly targeted the Bengal government. PM Modi questioned Mamata's policies. On the other hand, Mamata Banerjee held three rallies in West Midnapore. PM Modi responded to Mamata's Khela Hobe slogan in his own style. Watch the video.