पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले ममता शिव मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंच गई हैं. अपने घर से पदयात्रा करते हुए ममता बनर्जी महारुद्र सिद्धनाथ मंदिर में पहुंचीं और यहां पूजा की. उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. शिव मंदिर से निकल कर ममता बनर्जी हल्दिया के लिए रवाना हो गई हैं. इस बीच हम आपको इस वीडियो में दिखा रहे हैं कि हल्दिया में ममता के समर्थकों में किस तरह का उत्साह है. ममता के समर्थकों से आजतक संवाददाता ने बात की. देखें जब ममता समर्थकों ने शुभेंदु को बताया मीर जाफर.
Bengal CM and Trinamool Congress chief Mamata Banerjee will be filing her nomination papers for the Bengal assembly election, which she will contest from Nandigram. Before filing the nominations, Mamata Banerjee offered prayers at Shiva temple. After offering prayers, Mamata Banerjee left for Haldia. In this video, watch how euphoric Mamata supporters are in Haldia.