कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूटी पर सवारी की थी तो आज बीजेपी नेता स्मृति ईरानी स्कूटी पर सवार हुईं. पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को सड़क पर उतर आईं थीं और सचिवालय तक स्कूटी से पहुंचीं थी. बंगाल में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीति भी तेज होती जा रही है. अब बंगाल में स्कूटी सवारी को लेकर स्मृति ईरानी Vs ममता बनर्जी को देखने को मिला. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
After Mamata Banerjee, BJP leader Smriti Irani rode a scooty today in Bengal. Yesterday, Bengal CM Mamata Banerjee rode scooty to register her protset against hike in petrol and diesel prices. Watch the video.