scorecardresearch
 
Advertisement

10 चुनावों में सिर्फ एक बार हारी हैं Mamata Banerjee! देखें दीदी का 32 साल का Election Record

10 चुनावों में सिर्फ एक बार हारी हैं Mamata Banerjee! देखें दीदी का 32 साल का Election Record

जिस राह ममता, उसी राह शुभेंदू. ममता के अंदाज में ही शुभेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने भी रोड शो किया, अपनी ताकत दिखाई, संगठन की भी ताकत दिखाई. शुभेंदू के संग-संग बीजेपी के बड़े-बड़े सूरमा भी साथ चले. नंदीग्राम में महाभारत को दोहराया जा रहा है. शुभेंदु का मुकाबला उन्हीं ममता बनर्जी से हो रहा है जिन्होंने उन्हें सियासत के सारे अध्याय सिखाए, राजनीति में जाना-पहचाना चेहरा बनाया. आज दीक्षा देने वाली दीदी का शिक्षा पाने वाले शुभेंदू से मुकाबला है. चुनावी मैदान में दोनों का शानदार ट्रैक रिकार्ड रहा है. ममता बनर्जी को 10 चुनावों में बस एक बार हार मिली है. इस वीडियो में देखें ममता बनर्जी का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड.

Bengal chief minister and Trinamool supremo Mamata Banerjee announced her decision to abandon Bhowanipore and contest the forthcoming Assembly polls from Nandigram. Mamata Banerjee is pitting against Suvendu Adhikari. In this video, we will talk about the election track record of Bengal CM Mamata Banerjee.

Advertisement
Advertisement