scorecardresearch
 
Advertisement

ममता की व्हील चेयर से हुंकार, बीजेपी को दी चुनौती- घायल शेर ज्यादा खतरनाक होता है

ममता की व्हील चेयर से हुंकार, बीजेपी को दी चुनौती- घायल शेर ज्यादा खतरनाक होता है

पश्चिम बंगाल के चुनाव में टीएमसी और बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. ममता बनर्जी ने व्हील चेयर पर 5 किलोमीटर लंबा रोड शो कर लड़ाई का शंखनाद कर दिया है. घायल शेर ज्यादा खतरनाक होता है, ये कह कर ममता ने बीजेपी को खुली चुनौती दी है. आज ममता पुरुलिया में रैली करने वाली हैं तो उधर अमित शाह भी ममता के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं. अमित शाह की आज झारग्राम और बांकुरा में रैली है. कल ममता ने टूटे पैर से खेला होबे की हुंकार भरी तो अमित शाह ने रोड से बंगाल विजय का शंखनाद किया. देखिए ये रिपोर्ट.

Leg in a cast and sitting on a wheelchair, Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Monday declared that nothing will keep her from protecting the democratic rights of the people. Mamata Banerjee sustained injuries on her leg during a visit to Nandigram on Wednesday, where she had gone to file her nomination papers. Rolling in her wheel chair, Bengal CM said that I will never bow my head, an injured tiger gets more dangerous. Watch this report.

Advertisement
Advertisement