scorecardresearch
 
Advertisement

'2 मई को Mamata को भूतपूर्व CM का प्रमाणपत्र', आसनसोल में बोले PM Modi

'2 मई को Mamata को भूतपूर्व CM का प्रमाणपत्र', आसनसोल में बोले PM Modi

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव में बंपर वोटिंग हुई. शाम पांच बजे तक 78 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसन सोल में ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. पीएम ने यहां एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि टीएमसी खंड-खंड हो चुकी है और दीदी के पास अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं. पीएम ने ममता राज में भेदभाव-पक्षपात, गुंडागर्दी और विकास की राह में रोड़े डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने इस बार 'दीदी' को 'भूतपूर्व मुख्यमंत्री' का सर्टिफिकेट देने का मन बना लिया है. देखें वीडियो.

Addressing a public meeting in Asansol, Prime Minister Narendra Modi said that the BJP government of Bengal will implement every scheme that benefits you, which was stopped by didi's government. PM said that the people of Bengal have made up their mind to give 'Didi' a certificate of 'former Chief Minister' this time. Watch the video.

Advertisement
Advertisement