शुभेंदु अधिकारी के नामांकन को भारतीय जनता पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन बना दिया. रोड शो में दो-दो केंद्रीय मंत्री शरीक हुए, स्मृति इरानी और धर्मेंद्र प्रधान. रैली के मंच से स्मृति इरानी ने हुंकार भरी और ममता बनर्जी के बदले धार्मिक समीकरण पर जमकर निशाना साधा. ममता के पूजा पाठ करने पर स्मृति ने कहा, 'मूर्ति विसर्जन, पूजा होने नहीं देती थीं और अब चंडीपाठ कर रहीं दीदी'.
The nomination of Suvendu Adhikari was made a power demonstration by the Bharatiya Janata Party. Two Union Ministers attended the roadshow, Smriti Irani and Dharmendra Pradhan. Smriti Irani attacked Mamata Banerjee for her changed religious equation fiercely.