बंगाल में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिन्हें लेकर बीते दिनों से ताबड़तोड़ तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अलग-अलग तरीके से अपने-अपने पसंदीदा राजनीतिक दल के पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है. करीब एक सदी पुरानी 'बलराम मलिक राधारमन मलिक' मिठाई की दुकान ने 'वोटर मिष्ठी (चुनाव के वक्त की मिठाई) बनाना शुरू कर दिया है. इन मिठाइयों पर चार प्रमुख पार्टियों के प्रतीक उकेरे गए हैं. ये चार पार्टियां- भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट हैं. देखें सूर्याग्नि रॉय की ये रिपोर्ट.