scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: TMC मंत्री का पार्टी समर्थकों ने ही किया विरोध, करना पड़ा एस्कॉर्ट

Bengal: TMC मंत्री का पार्टी समर्थकों ने ही किया विरोध, करना पड़ा एस्कॉर्ट

पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेताओं-मंत्रियों को अपने ही समर्थकों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक के साथ ऐसा ही एक वाकया सामने आया है. दरअसल मलय घटक को अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का भारी विरोध झेलना पड़ा. सभा के दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उन्हें पुलिस की मदद से एस्कॉर्ट कराना पड़ा. मलय घटक टीएमसी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाते हैं. देखें रिपोर्ट.

TMC leaders and ministers are facing demonstration from their own supporters in Bengal. A similar incident has come to light with the State Labor and Law Minister Moloy Ghatak. He had to face protest from own party workers. During the meeting, the situation deteriorated so much that he was escorted with the help of police. Moloy Ghatak is considered one of TMC's most senior leaders

Advertisement
Advertisement