पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियों के बीच नेताओं को विशेष सुरक्षा भी दी जा रही है. अब नया नाम सामने आया है बीजेपी सांसद जॉन बरला का. सूत्रों से जानकारी मिली है कि जॉन बरला को X कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक हाल ही में गृह मंत्रालय ने VIP सुरक्षा समीक्षा की है जिसमें बंगाल के नेताओं की सुरक्षा को और ज्यादा पुख्ता करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में लगातार पश्चिम बंगाल से जुड़े नेताओं की सुरक्षा में इजाफा किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के 25 नेताओं को अब तक गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा दी गई है. बंगाल के इन सभी 25 नेताओं की सुरक्षा CISF की तरफ से दी जा रही है.