scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में मुस्लिम फैक्टर, क्या 27% आबादी तय करेगी चुनाव की दिशा?

Bengal में मुस्लिम फैक्टर, क्या 27% आबादी तय करेगी चुनाव की दिशा?

बंगाल में मुस्लिम सबसे बड़ा फैक्टर हैं. ये 27 फीसदी आबादी चुनाव की दिशा तय कर सकती है. लोकसभा में ममता को मुस्लिमों का साथ मिला था. अब सवाल ये उठता है क्या इस बार भी ऐसा हो पाएगा या अवौसी फिर सारा खेल बिगाड़ देंगे. बीजेपी ममता पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाकर बहुसंख्यकों को रिझाने में लगी है. वहीं, ममता बीजेपी को टक्कर देने में जुटी हुई हैं. कहा जाता है कि मुस्लिम आबादी पर ममता बनर्जी की गहरी पैठ है. देखें वीडियो.

Muslims population plays a important role in Bengal election. In Bengal, 27 percent of the population can decide the direction of elections. During loksabha election Mamta was supported by Muslims. On the other hand BJP is trying to gain the support of the majority by accusing Mamata of Muslim appeasement. Watch video

Advertisement
Advertisement