scorecardresearch
 
Advertisement

'मुस्लिम वोट किसी की जागीर नहीं', Mamata Banerjee पर Asadiddin Owaisi का वार

'मुस्लिम वोट किसी की जागीर नहीं', Mamata Banerjee पर Asadiddin Owaisi का वार

पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में लड़ने के संकेत दिए हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनपर निशाना साधा. अब असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी को जवाब दिया है और कहा है कि मुस्लिम वोटर आपकी जागीर नहीं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे पैसों से खरीदने वाला कोई पैदा नहीं हुआ. ममता बनर्जी के आरोप निराधार हैं, उन्हें अपने घर के बारे में फिक्र होनी चाहिए. उनकी पार्टी के कई लोग बीजेपी में जाना शुरू कर चुके हैं.

"Never was a man born who can buy Asaduddin Owaisi with money," the AIMIM chief said today, hitting back at Mamata Banerjee after the Bengal Chief Minister said the BJP is "spending crores of rupees to bring in a party from Hyderabad to divide Muslim votes", in an apparent reference to Owaisi's party. Watch the video.

Advertisement
Advertisement