बंगाल में चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं है लेकिन सियासी जंग अपने चरम पर पहुंच गई है. बीजेपी जीत की हुंकार भर रही है, तो ममता बनर्जी फिर सत्ता वापसी का दम भर रही हैं. मिशन बंगाल के तहत बीजेपी ने शनिवार को परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. चैतन्य प्रभु की जन्मस्थली नबद्वीप से शुरू हुई. वहीं इस नबद्वीप की बीजेपी महिला वर्कर्स ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि इस परिवर्तन यात्रा के जरिये ही ममता की अंतिम यात्रा निकलना तय है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.