scorecardresearch
 
Advertisement

Nabadwip: BJP वर्कर्स बोलीं- इस Parivartan Yatra के जर‍िये होगी Mamata की अंत‍िम यात्रा

Nabadwip: BJP वर्कर्स बोलीं- इस Parivartan Yatra के जर‍िये होगी Mamata की अंत‍िम यात्रा

बंगाल में चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं है लेक‍िन सियासी जंग अपने चरम पर पहुंच गई है. बीजेपी जीत की हुंकार भर रही है, तो ममता बनर्जी फिर सत्ता वापसी का दम भर रही हैं. म‍िशन बंगाल के तहत बीजेपी ने शन‍िवार को पर‍िवर्तन यात्रा की शुरुआत की. चैतन्य प्रभु की जन्मस्थली नबद्वीप से शुरू हुई. वहीं इस नबद्वीप की बीजेपी मह‍िला वर्कर्स ने आजतक से खास बातचीत में कहा क‍ि इस पर‍िवर्तन यात्रा के जर‍िये ही ममता की अंत‍िम यात्रा न‍िकलना तय है. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement