scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal Election 2021: क्या नंदीग्राम की लड़ाई ममता बनाम शुभेंदु होगी?

West Bengal Election 2021: क्या नंदीग्राम की लड़ाई ममता बनाम शुभेंदु होगी?

बंगाल के सियासी अखाड़े में वैसे तो 294 सीटों पर भिडंत होगी. लेकिन उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को लेकर टीएमसी और बीजेपी में पहले आप, पहले आप का सियासी खेल चल रहा है. कुछ घंटों बाद TMC की तरफ से सभी उम्मीदवारों के नामों का एलान हो सकता है तो प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में बीजेपी बंगाल के 60 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा देगी. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा नंदीग्राम सीट की है, जहां से ममता चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है और बीजेपी को अपने उम्मीदवार के नाम जारी करना है. अब सवाल है कि क्या नंदीग्राम की लड़ाई ममता बनाम शुभेंदु होगी? इस वीडियो में समझें बंगाल चुनाव का नंदीग्राम फैक्टर.

The West Bengal Assembly election 2021 is likely to witness a direct contest between friends-turned-foes Suvendhu Adhikari and Mamata Banerjee at Nandigram. The decision is understood to have been taken at the BJP’s core committee meeting on candidates in Bengal on Thursday. In this video, understand the Nandigram factor of Bengal elections.

Advertisement
Advertisement