scorecardresearch
 
Advertisement

Nandigram में Suvendu Adhikari की हुंकार, मंच से Smriti Irani का प्रचार

Nandigram में Suvendu Adhikari की हुंकार, मंच से Smriti Irani का प्रचार

नंदीग्राम में जय श्रीराम का नारा आज और बुलंद हुआ. शुभेंदु के नामांकन में हिस्सा लेने आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नंदीग्राम में नया नारा दिया. ममता दीदी की टक्कर में आज बीजेपी ने स्मृति ईरानी को खास तौर पर उतारा और नंदीग्राम को अमेठी की याद दिलाने की कोशिश की. जब अमेठी में स्मृति ईरानी राहुल गांधी को हरा सकती हैं तो नंदीग्राम में शुभेदू ममता को क्यों नहीं हरा सकते. शायद इसी संदेश की मंशा से स्मृति को नंदीग्राम में उतारा गया और स्मति ने निराश नहीं किया. ममता बनर्जी पर हमलों की बौछार कर दी. शुभेंदू ने परचा भरने के बहाने नंदीग्राम के प्रचार युद्ध को रफ्तार दे दी है. मंदिर-मंदिर प्रार्थना, पद यात्रा, तीन-तीन केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी के बीच ममता बनर्जी पर ताबडतोड़ हमले किए. चुनावी समर में पूरी गरमी आने लगी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement