scorecardresearch
 
Advertisement

Bangladesh की धरती पर पहुंचेंगे PM Narendra Modi, नजर रहेगी Bengal के Matua समुदाय पर

Bangladesh की धरती पर पहुंचेंगे PM Narendra Modi, नजर रहेगी Bengal के Matua समुदाय पर

बांग्लादेश के जश्न-ए-आजादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेहमान हैं. बांग्लादेश की आजादी की 50वीं सालगिरह 26 मार्च को मनाई जा रही है. शुक्रवार से पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर होंगे. कोरोना संकट के बाद पीएम मोदी का ये पहला विदेश दौरा है. नरेंद्र मोदी के इस बांग्लादेश दौरे का कूटनीतिक महत्व तो जो है सो है, मगर इस दौरे से जुड़ी सियासत ज्यादा दिलचस्प है. पीएम मोदी यहां मतुआ महासंघ के संस्थापक हरिचंद्र ठाकुर के ओरकांडी मंदिर जाएंगे. देखें वीडियो.

Ahead of the West Bengal assembly elections, Prime Minister Narendra Modi will be on a two-day tour (March 26-27) of Bangladesh on the National Day celebrations. PM Bangladesh visit will be the first foreign tour after the onset of pandemic Coronavirus. PM Modi is set to visit the Thakurbari temple in Orakandi. PM all eyes on Matua community. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement