पैर में पट्टी, व्हीलचेयर और पांच किलोमीटर का मार्च, ममता बनर्जी जैसी नेता ये मौका नहीं छोड़ सकती, चुनाव का पूरा माहौल अपनी चोट के इर्द-गिर्द कर दिया. ऐलान कर दिया कि बंगाल में अब खेल और भी जबरदस्त होगा. इस बीच पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार में एक्ट्रेस से टीएमसी की सांसद बनीं मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां अपनी पार्टी के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं. उनकी रैलियों में जमकर भीड़ भी उमड़ रही है. कल दोनों ने पश्चिमी मिदनापुर में रोड शो किया और उन्हें देखने के लिए जमकर भीड़ उमड़ी. इस वीडियो में देखें कैसे मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां कर रहे हैं ममता बनर्जी के लिए रैली.
As the elections are inching closer, Mamata Banerjee's party has come in full action to woo the voters. On Sunday, Mimi Chakraborty and Nusrat Jahan addressed a rally in West Bengal's Midnapore. Watch the video.