scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal चुनाव लड़ने की तैयारी में Owaisi, देखें क्या है रणनीति

Bengal चुनाव लड़ने की तैयारी में Owaisi, देखें क्या है रणनीति

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ती जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीट जीतने वाले औवैसी अब बंगाल के सियासी रण में उतरने का मन बना चुके हैं. दरअसल बंगाल में मुस्लिम वोटों का हमेशा से प्रभाव रहा है. ऐसे में नंदीग्राम और सिंगूर आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी से असदुद्दीन ओवैसी ने मुलाकात कर ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस मुलाकात के बाद ओवैसी ने अब्बास सिद्दीकी को राज्य में पार्टी का चेहरा बनाने की बात कही. देखें रिपोर्ट.

Politics get heated up in Bengal ahead of assembly elections. AIMIM won five seats in Bihar assembly elections, now made up his mind to enter the political battle of Bengal. Actually, Muslim votes always had an impact in Bengal. In such situation, Asaduddin Owaisi met to religious leader Abbas Siddiqui, who played the main role in Nandigram and Singur movement. Meeting of Asaduddin Owaisi and Abbas Siddiqui increases the trouble for Mamata Banerjee. Watch report.

Advertisement
Advertisement