scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi के मंच पर CM Mamata को आया गुस्सा, पराक्रम और देशनायक पर कोह 'राम'

PM Modi के मंच पर CM Mamata को आया गुस्सा, पराक्रम और देशनायक पर कोह 'राम'

पश्चिम बंगाल में सियासी माहौल गरम है. टीएमसी और बीजेपी खुलकर मैदान पर हैं. अब इस सियासत में जय श्रीराम की एंट्री हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सियासी बवाल हो गया. कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में हो रहे कार्यक्रम में जैसे ही ममता बनर्जी मंच पर पहुंचीं. वैसे ही जयश्री राम के नारे लगने लगे. नाराज ममता बगैर भाषण दिए ही मंच से उतर गईं. देखें वीडियो.

High drama was witnessed on Saturday evening during the Netaji Subhash Chandra Bose mega event at Victoria Memorial, Kolkata in presence of PM Narendra Modi. CM Mamata refused to address the events after Jai Shree Ram slogans were chanted by the crowd. Politics heats up in the state, ahead of the assembly elections.

Advertisement
Advertisement