scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Elections 2021: Barrackpore में रोकी गई परिवर्तन रथ यात्रा, कोर्ट जाएगी BJP

Bengal Elections 2021: Barrackpore में रोकी गई परिवर्तन रथ यात्रा, कोर्ट जाएगी BJP

आज फिर मिशन बंगाल पर कोलकाता जा रहे हैं BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा. नड्डा यहां लोक्खो सोनार बांग्ला कैंपेन लॉन्च करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए बंगाल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के पहुंचने का लक्ष्य. इस बीच खबर आई है कि बंगाल पुलिस ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को मिली मंजूरी को रद्द कर दिया है. ये यात्रा कांचरापारा से बैरकपुर तक होनी थी. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी इसमें शामिल होना था. अर्जुन सिंह का कहना है कि बीजेपी इस मामले को लेकर कोर्ट जाएगी और फिर से यात्रा को आगे बढ़ाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

West Bengal BJP vice-president Arjun Singh said the Barrackpore City Police has cancelled the permission for Thursday's 'Poriborton Yatra' on Ghosh Para Road from Kanchrapara to Barrackpore on instructions of the CM. "The yatra is postponed. We will move to court and resume the yatra," said Arjun Singh.

Advertisement
Advertisement