scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान, देखें अबतक कितने फीसदी हुई वोटिंग

बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान, देखें अबतक कितने फीसदी हुई वोटिंग

बंगाल में पहले दौर के मतदान को लेकर करीब आधा दिन गुजर चुका है और बंगाल से भारी मतदान की खबरें आ रही हैं. बंगाल में अभी तक करीब 55 फीसदी वोट डाले गए हैं. सबसे ज्यादा वोट झारग्राम में करीब साठ फीसदी तक वोट पड़े हैं. बांकुरा में भी वोटिंग की रफ्तार काफी तेज हैं. उधर असम चुनाव में करीब 44 फीसदी तक वोट डाले गए हैं. अभी भी मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े होकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. देखिए ये वीडियो.

Voting in phase 1 of West Bengal and Assam Assembly elections 2021 is being held on Saturday. In West Bengal, voting will be held for 30 seats while in Assam, 47 seats are going to polls in phase 1. Assam records 43.88 per cent voter turnout till 1 pm. Meanwhile, BJP delegation has met Election Commission following an attack on BJP leader and Suvendu Adhikari's brother, Soumendu Adhikari's car and his driver. Watch the video.

Advertisement
Advertisement