scorecardresearch
 
Advertisement

'जब Pulwama Attack हुआ तो आप किसके साथ खड़ी थीं....', देखें Mamata पर कैसे बरसे Modi

'जब Pulwama Attack हुआ तो आप किसके साथ खड़ी थीं....', देखें Mamata पर कैसे बरसे Modi

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब पुलवामा का हमला हुआ, तो दीदी ने क्या कहा था कोई भूला नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि अभी बाटला हाउस मामले का फैसला आया, उस एनकाउंटर में आतंकी ने पुलिसकर्मी को मार दिया था. अब आतंकी को फांसी हो गई है, लेकिन ममता दीदी तब आतंकियों के साथ खड़ीं थीं और एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रहीं थीं. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

The high-pitched campaigning for the assembly election in Bengal continues as Prime Minister Narendra Modi takes on Mamata Banerjee at mutiple rallies in Bengal today. During this, PM Modi said Bengal remembers who accused the army of plotting a coup, whose side you took during Pulwama attack.

Advertisement
Advertisement