पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले नेता जी सुभाष चंद्र बोस का मुद्दा फिर उछल गया है. बंगाल की अस्मिता को लेकर बीजेपी और टीएमसी अपने-अपने तरीके से दावा ठोक रही है. इस बीच आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वां जन्म दिवस पर पीएम मोदी बंगाल दौरे पर है. इस दौरे से पहले पीएम मोदी ने नेताजी से जुड़े कई ट्वीट किए. देखें
Ahead of his address at the inaugural function of the 'Parakram Diwas' celebrations at Victoria Memorial in Kolkata, Prime Minister Narendra Modi on Friday reminisced about Haripura in Gujarat, a significant venue in Netaji’s political journey. Watch video.