scorecardresearch
 
Advertisement

Kanthi Rally: PM Modi ने मंच पर पैर छूने पहुंचे कार्यकर्ता के छूए पैर, देखें Video

Kanthi Rally: PM Modi ने मंच पर पैर छूने पहुंचे कार्यकर्ता के छूए पैर, देखें Video

पश्च‍िम बंगाल का चुनाव इन द‍िनों सुर्ख‍ियों में है. रोज राजनैत‍िक मंचों से नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं. कभी-कभी तो से जुबानी जंग इतनी तीखी हो जाती है क‍ि मर्यादाएं तक टूटती सी नजर आने लगती हैं. लेक‍िन इस बीच बुधवार को एक अलग नजारा द‍िखा. पश्चिम बंगाल में बीजेपी की कांथी में चुनावी रैली के दौरान मंच पर जब एक बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने आया तो पीएम ने भी उसके पैर छू ल‍िए. इस सभा में शिशिर अधिकारी भी शामिल थे, जो हाल ही में बीजेपी में आए हैं. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement