आज पीएम मोदी कोलकाता जा रहे हैं. मोदी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंति पर कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कोलकाता रवानगी से पहले पीएम मोदी ने नेताजी को उनकी 125 वीं जयंति पर को याद करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, देश उनके त्याग और समपर्ण को हमेशा याद रखेगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेताजी को याद किया और कहा कि आजादी की लड़ाई में नेताजी का योगदान अहम है. देखें
Ahead of his address at the inaugural function of the 'Parakram Diwas' celebrations at Victoria Memorial in Kolkata, Prime Minister Narendra Modi paid tribute to Netaji Subhas Chandra Bose on freedom fighter's Jayanti. Watch video.