scorecardresearch
 
Advertisement

BJP भगवान है क्या? PM Narendra Modi ने Mamata Banerjee को दिया जवाब

BJP भगवान है क्या? PM Narendra Modi ने Mamata Banerjee को दिया जवाब

पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबेहार में चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में ममता बनर्जी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि दो मई को बंगाल में जब बीजेपी की सरकार बन जाएगी, तब विकास के अभियान को तेज़ किया जाएगा. बंगाल में अब दीदी का जाना तय हो चुका है. पहले दो चरणों और आज के चरण में बीजेपी की लहर चल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी इन दिनों एक सवाल पूछ रही हैं, क्या बीजेपी भगवान है जो उसे जीत का पता चल गया है. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं. जनता ही भगवान का रूप है, उनसे पता लगता है कि हवा का रुख क्या है. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi today addressed a massive rally in Cooch Behar. At Cooch Behar, PM Modi targeted chief minister Mamata Banerjee. Speaking at the rally, Prime Minister Modi said that in the last two phases of voting, TMC and didi's exit has already been confirmed. Watch the video.

Advertisement
Advertisement