पीएम मोदी ने आज बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित किया. बंगाल चुनाव की तारीख आने के बाद राज्य में ये पीएम का दूसरा चुनाव प्रचार था. पीएम इसके बाद मिदनापुर में भी रैली करेंगे. पुरुलिया में पीएम ने जमकर ममता बनर्जी और टीएमसी पर निशाना साधा और कहा कि अब दीदी की सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. देखें वीडियो.
PM Modi addressed an election rally in Purulia, Bengal today. This was PM's second election campaign in the state after the Bengal election date was announced. PM targeted Mamta Banerjee and TMC in his rally and said that the countdown of Didi's government has started. Watch the video.