scorecardresearch
 
Advertisement

'Bengal 2 मई को दीदी को द्वार दिखाएगा', देखें कांथी रैली में क्या बोले PM Narendra Modi

'Bengal 2 मई को दीदी को द्वार दिखाएगा', देखें कांथी रैली में क्या बोले PM Narendra Modi

पश्चिम बंगाल के कांथी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हुई. इस सभा में शिशिर अधिकारी भी शामिल हुए, जो हाल ही में बीजेपी में आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा कि चुनाव आने पर दीदी सरकार द्वारे-द्वारे की बात करती है, यही खेला है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का बच्चा-बच्चा ममता दीदी का खेला समझ गया है और इसलिए पश्चिम बंगाल 2 मई को दीदी को द्वार दिखाएगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि टीएमसी के पाप का घड़ा भर चुका है और टीएसी को सजा देने के लिए माताएं-बहनें तैयार हैं. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

As the poll battle heats up, Prime Minister Modi on Wednesday targeted Mamata Banerjee at a rally in Bengal. While addressing a rally in Kanthi, PM Narendra Modi said Didi, even the children of West Bengal have understood your khela. On May 2, Bengal will show Didi the door.

Advertisement
Advertisement