scorecardresearch
 
Advertisement

'Bengal के किसानों के 3 साल के पैसे देकर रहूंगा', Kanthi में PM Narendra Modi का वादा

'Bengal के किसानों के 3 साल के पैसे देकर रहूंगा', Kanthi में PM Narendra Modi का वादा

पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फिर एक बार हुंकार भरी है. कांथी की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने फिर कहा कि दो मई को भारतीय जनता पार्टी की बंगाल में सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे हमले किए. पीएम मोदी बोले कि टीएमसी सरकार को बंगाल के लोगों की चिंता नहीं है, यहां की सरकार ने केंद्र की योजनाओं को रोकने का काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि 2 मई को बीजेपी की सरकार बनेगी, तो किसानों को पिछले तीन साल के पैसे दिए जाएंगे. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

PM Narendra Modi on Wednesday addressed a rally in West Bengal's Kanthi. While addressing the rally, PM Narendra Modi said that Bengal's farmer can't forget how cruel the CM was when she devoid them of PM Kisan Samman Nidhi scheme. Didi became enemy of farmers. Watch the video to know what else he said.

Advertisement
Advertisement