scorecardresearch
 
Advertisement

'तृणमूल के तोलाबाजों' और 'सिंडिकेट सरकार' पर बरसे PM Narendra Modi, देखें क्या कहा

'तृणमूल के तोलाबाजों' और 'सिंडिकेट सरकार' पर बरसे PM Narendra Modi, देखें क्या कहा

पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फिर एक बार हुंकार भरी है. कांथी की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने फिर कहा कि दो मई को भारतीय जनता पार्टी की बंगाल में सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे हमले किए. पीएम मोदी बोले कि मच्छुआरे साथियों के लिए बंगाल बीजेपी ने हजारों रुपयों की सीधी साहयता का संकल्प किया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि यही डबल इंजन की सरकार की ताकत है जो आगे दिखाई देगी. पीएम मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाली की तटीय अर्थव्यवस्था को तृणमूल की तोलाबाज और सिंडिकेट सरकार ने बर्बाद कर दिया है. वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

PM Narendra Modi on Wednesday addressed a rally in West Bengal's Kanthi. While addressing the rally, PM Narendra Modi slammed Mamata government. PM Narendra Modi said that the Tolabaaz and syndicate of the Trinamool government ruined the coastal economy of the state. Watch the video to know what else PM Modi said.

Advertisement
Advertisement