प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बंगाल के दौरै पर रहेंगे. एक महीने के अंतराल पर यह पीएम मोदी का तीसरा बंगाल दौरा होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री बंगाल को कई सौगात देंगे. इस दौरान वह यहां पर एक मेट्रो एक्सटेंक्सन को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही एक रेल परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वह हुगली में ही एक जनसभा को भी संबोंधित करेंगे. वहीं आज पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं के साथ महामंथन किया. इस बैठक में उन्होंने आने वाले समय में 5 राज्यों में होने वाले चुनावों की रणनीतियों पर भी चर्चा की. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi will be on a tour of West Bengal tomorrow. During this PM will lay the foundation stone of key projects in Bengal. Also, he will give a green signal to a metro extension in Hooghly. Apart from this, he scheduled to address a public meeting here. Watch video.