scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में देवी-देवताओं के नाम पर स‍ियासत: राम, दुर्गा के बाद अब सरस्वती पूजा पर रार

Bengal में देवी-देवताओं के नाम पर स‍ियासत: राम, दुर्गा के बाद अब सरस्वती पूजा पर रार

बंगाल चुनाव में टीएमसी और बीजेपी ने जैसे अपने अपने वोट देवता गढ लिए हैं. बीजेपी जयश्रीराम के नारे लगा रही है तो टीएमसी मां दुर्गा और सरस्वती पूजा पर उसे घेर रही है. टीएमसी का कहना है कि बीजेपी से हमें धर्म सीखने की जरूरत नहीं है. वहीं बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी को धर्म का ज्ञान नहीं है. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी देवी दुर्गा और राम को लेकर एक विवादित बयान भी दिया था. जिसके बाद टीएमसी बीजेपी पर काफी हमलावर हो गई है. देखें रिपोर्ट.

After including Ram and goddess Durga in election campaign, now politics gets heated on the entry Sarsawati puja in Bengal politics. TMC says that we do not need to learn religion from BJP. At the same time BJP targeted TMC by saying that Mamata Banerjee does not have knowledge of religion. Earlier BJP state president Dilip Ghosh also gave a controversial statement on goddess Durga. Watch video.

Advertisement
Advertisement