पश्चिम बंगाल में मतदान के बीच हिंसा की खबरें आ रही हैं. ताजा खबर आई कि हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर कांथी में हमला हुआ है. हमले के समय सौमेंदु कार में नहीं थे. कार चालक को चोट आई है. हमले का आरोप टीएमसी पर लग रहा है. इससे पहले पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गारघेटा विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम उम्मीदवार सुशांत घोष पर भी हमले की घटना हुई. वोटिंग की शुरुआत होने से पहले पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सतसतमल में हुई फायरिंग की घटना में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. ज्यादा जानाकारी के लिए देखें वीडियो.
Amid the ongoing polling for the first phase in West Bengal, Suvendu Adhikari's brother's car was vandalized in Kanthi. Suvendu's brother accused the TMC of the attack. Watch the video for more information.