19 और 20 दिसंबर को ममता बनर्जी के गढ़ में अमित शाह ने ताकत प्रदर्शन किया और बता दिया कि बीजेपी का इरादा क्या है. इस बीच सीएम ममता के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी को चैलेंज दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा- बीजेपी बंगाल विधानसभा चुनाव में डबल डिजिट भी पार नहीं कर पाएगी. डबल डिटिज यानि प्रशांत किशोर के दावों के मुताबिक 294 विधासभा सीटों में से बीजेपी 10 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. जवाब में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- देश एक रणनीतिकार खो देगा. देखें वीडियो.
Election strategist and West Bengal CM Mamata Banerjee aide Prashant Kishor engage in a war of words with BJP on Twitter over upcoming assembly elections. Prashant Kishor claims BJP will struggle to cross the double-digit mark in elections. Watch the video to know more.