प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल दौरे पर हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी की ये पहली रैली है. इसके लिए कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर भव्य तैयारी की गई है. पीएम दोपहर डेढ़ बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम मोदी ने ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित किया. पीएम ने भारत माता की जय के नारे के साथ संबोधन की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया. इस वीडियो में सुनिए पीएम का पूरा भाषण.