scorecardresearch
 
Advertisement

Midnapore में बोले Rajnath Singh- BJP लगाएगी सिक्सर, गांगुली का दिया उदाहरण

Midnapore में बोले Rajnath Singh- BJP लगाएगी सिक्सर, गांगुली का दिया उदाहरण

पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग में अब भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इसी कड़ी में आज भाजपा के कई बड़े नेता राज्य में प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज बंगाल में हैं. मिदनापुर में पहुंचे राजनाथ सिंह ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता ने हताश होकर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. रैली में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार बंगाल में बीजेपी सिक्सर लगाएगी. इस दौरान राजनाथ सिंह ने सौरभ गांगुली का उदाहरण भी दिया. इस वीडियो में देखें और क्या बोले राजनाथ सिंह.

Ahead of the West Bengal Assembly elections, Defence Minister Rajnath Singh on Tuesday said that whenever former Indian skipper and BCCI President Sourav Ganguly stepped out of the crease, it was sure that he would hit a six, similarly, the BJP has crossed the crease and will surely hit a six in upcoming polls and form the government in West Bengal. Watch the video.

Advertisement
Advertisement