पश्चिम बंगाल की सियासत में सरकारी तंत्र की एंट्री हो चुकी हैं. एक ओर सीबीआई के ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे हैं तो दूसरी ओर बंगाल पुलिस हरकत में हैं. जिसके निशाने पर बीजेपी नेता हैं. पश्चिम बंगाल की सियासत में कानून खेल भी अपने चरम पर है. कोकीन के आरोप में आज बीजेपी नेता राकेश सिंह को कोर्ट में पेश किया गया तो राकेश सिंह ने पूरे मामले को अभिषेक और ममता की साजिश करार दिया. देखें
Bharatiya Janata Party (BJP) leader Rakesh Singh was on Wednesday produced before Alipore court in West Bengal capital Kolkata in connection with a narcotics case involving youth BJP leader Pamela Goswami. Rakesh Singh termed the whole case as a conspiracy between Abhishek and Mamta. Watch video to know more.